ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / स्मिथ कोहली के आसपास भी नहीं : पीटरसन

स्मिथ कोहली के आसपास भी नहीं : पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली के ‘अविश्वसनीय आंकड़ों’ के सामने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ कहीं नहीं ठहरते। उन्होंने कहा कि रनों का पीछा करने के मामले में भारतीय कप्तान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है।

मौजूदा समय में स्मिथ और कोहली दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं लेकिन पीटरसन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान कोहली के आस-पास नहीं हैं। पीटरसन ने जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘कोहली शानदार है। रनों का पीछा करते समय उनका रिकॉर्ड गजब का है। लगातार इतने दबाव में होते हुए भी वह भारत को मैच जिताते हैं।’
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं और तीनों प्रारूपों में उनका औसत 50 से अधिक है। स्मिथ का टेस्ट में औसत कोहली से बेहतर है। स्मिथ ने 73 मैचों में 62.74 की औसत से 7227 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 86 टेस्ट में 7240 रन हैं और उनका औसत 53.62 का है। एकदिवसीय में भारतीय खिलाड़ी का औसत 59.33 और टी-20 में 50.80 का है। स्मिथ का एकदिवसीय और टी-20 में क्रमश: 42.46 और 29.60 का औसत है।
लक्ष्य का पीछा करने में सचिन से भी आगे :
जब एमबांग्वा ने पीटरसन से कोहली और तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा तो इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं फिर से कोहली का नाम लूंगा, रनों का पीछा करने में वह लाजवाब हैं। ऐसे में उसका औसत 80 का है और उन्होंने ज्यादातर शतकीय पारी रनों का पीछा करते हुए खेला है। पीटरसन ने कहा, ‘वह लगातार भारत के लिए मैच जीतते हैं। रनों का पीछा करने में उनका आंकड़ा और बेहतर हो रहा है।’

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *