ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / 14 नए कोरोना संक्रमित मिले राजधानी लखनऊ में

14 नए कोरोना संक्रमित मिले राजधानी लखनऊ में

लॉकडाउन के 50वें दिन राजधानी में कोरोना ने जबरदस्त पंच मारा है। बुधवार को यहां 14 नए मरीज मिले। इनमें 13 कैसरबाग के तो एक मुंबई से लौटा माल इलाके मजदूर है। इसके साथ राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 280 हो गई है। इनमें 198 यहां के मूल निवासी हैं।

इससे पहले 18 अप्रैल को राजधानी में 55 और 24 अप्रैल को 19 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीज मिलने का क्रम धीमा पड़ गया था। विभिन्न स्थानों पर यह आंकड़ा दहाई तक नहीं पार कर पा रहा था, लेकिन बुधवार को जारी हुए आंकड़ों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को लिए गए कुल 308 सैंपलों में 203 कैसरबाग के थे। वहीं, अब कैसरबाग में मरीजों की संख्या 57 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अब मरीजों के परिवारीजनों का भी सैंपल ले रहा है।

तीन मई से हुई थी शुरुआत
कैसरबाग में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला तीन मई से शुरू हुआ था। कैसरबाग सब्जी मंडी के लोग इसकी जद में आ रहे हैं। बुधवार को यहां पॉजिटिव मिले मरीजों में सात महिलाएं और छह पुरुष हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों को केजीएमयू और इससे कम उम्र के लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूर में संक्रमण से उड़ी नींद
नए 14 मरीजों में एक माल इलाके का मजदूर है। वह मुंबई से ट्रेन से कानपुर आया और फिर बस से आलमबाग पहुंचा। यहां 45 बस यात्रियों की जांच में मजदूर में कोरोना की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई। अफसरों का दावा है कि वह बस से लखनऊ पहुंचा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूर के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की कोशिश में है। अफसरों का कहना है कि मजदूर में कोरोना के सामान्य से लक्षण प्रतीत हो रहे हैं। उसी आधार पर जांच कराई गई। जिस बस से उसने सफर किया, उसका भी पता लगाया जा रहा है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *