ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

लखनऊ: लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत सेक्टर इन अलीगंज स्थित महावीर इंटर कॉलेज के सामने बने कूड़ा घर से ना केवल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है वरन स्थानी नागरिकों को भी इस समस्या का हल नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही कूड़ा घर में भारी तादात में गाय और सांड की उपस्थिति बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है मुख्य कुर्सी रोड से लगे इस स्कूल पर अभी तक शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। अतः जल्द से जल्द स्कूल के मुख्य गेट के सामने से कूड़ा घर स्थानांतरित किये जाने मांग जनविकास महासभा की टीम द्वारा कूड़ा स्थल निरीक्षण करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी द्वारा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने मांग करते हुए कहा कि इस संदर्भ में जनविकास महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त एवं महापौर से मुलाकात कर जल्द से जल्द कूड़े घर को हटवाने का अनुरोध करेगा एवं इसके साथ ही इस बात की भी मांग की जाएगी कि किसी भी स्कूल के सामने किसी भी प्रकार का कोई भी कूड़ा घर अथवा गंदगी इकट्ठा करने का स्थान ना हो, जनविकास महासभा के वरिष्ठ सदस्य ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि कूड़ाघर की वजह से यहाँ आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिनका शिकार आये दिन उधर से गुजरने वाले लोग होते हैं।

About admin

Check Also

रेलवे फोर्ज्ड वैगन व्हील के बड़े कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी हिल्टन मेटल फोर्जिंग

कंपनी ने सालाना 48,000 व्हील्स बनाने की क्षमता स्थापित की लखनऊ । स्टील फोर्जिंग उद्योग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *