ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / दंगे के आरोपों में घिरे मोहम्मद ताहिर हुसैन

दंगे के आरोपों में घिरे मोहम्मद ताहिर हुसैन

नागरिकता संशोधन कानून के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा और आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद का नाम सामने आ रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा और अंकित शर्मा की मौत के पीछे आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का हाथ हो सकता है। पत्थरबाजी में मारे गए अंकित शर्मा के भाई ने पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक टीवी चैनल से बातचीत में आईबी अफसर अंकित के भाई ने हत्या के लिए ‘आप’ के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का नाम लिया है। चैनल से बातचीत में अंकित के भाई कहते हैं, ‘सर, मैं यही कहूंगा कि जो सीएए-एनआरसी का कितना बुरा विरोध कर रहे हैं। लोगों को मार रहे हैं, प्रॉपर्टी जला रहे हैं, इन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इन्होंने कितने घरों का नाश कर दिया, इसमें एक घर हमारा भी है, हमारा घर बर्बाद हो गया।’

अंकित के भाई आगे कहते हैं, ‘मेरे भाई अंकित करीब 4.30 बजे ड्यूटी से आ रहे थे। भीड़ ने आईबी में सर्विस करने वाले मेरे भाई को गली के बाहर पकड़ लिया। भीड़ उन्हें खींच कर ताहिर हुसैन निगम पार्षद है के मकान में ने गई। भीड़ यहां से चार लड़कों को ले गई। अभी तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। ये मुझे पता नहीं कि वो इसको सपोर्ट कर रहे है या नहीं।’

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी कई लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि दिल्ली हिंसा के पीछे ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो शेयर कर ‘आप’ निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘आप’ निगम पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की है। उन्होंने दावा यह भी किया है कि वीडियो में खुद ताहिर हुसैन लाठियां-पत्थर लिए दिख रहे हैं।

‘शिकारा’ फिल्म के पटकथा लेखक राहुल पंडिता ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कहा कि मैं कल पूरा दिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में था। नगर के निवासियों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद के ऊपक गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, ताहिर हुसैन ने ऐसे आरोपों पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है।

वीडियो में ताहिर हुसैन बोलते हैं, ‘मैं आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप सबको बताना चाहता हूं कि मेरे बारे में जो भी खबरें चलाई जा रही हैं या दिखाई जा रही हैं, ये सरासर गलत हैं। गंदी राजनीति के चलते मुझे बदनाम किया जा रहा है। जब से कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है, तब से ही दिल्ली के हालात खराब हैं। जहां जगह-जगह पत्थरबाजी देखने को मिल रही है। परसों हमारे यहां भी ऐसा ही हुआ, जिसे देखने के बाद मैंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। एक भीड़ मेरे ऑफिस का गेट तोड़कर जबरन छत पर चढ़ गई थी, जिसके लिए मैंने पुलिस से मदद मांगी। कई घंटों बाद पुलिस पहुंची तब जाकर काबू हुआ। पुलिस अधिकारी की निगरानी में ही मकान की तलाशी ली गई। चेक करने के बाद पुलिस ने ही हमें परिवार के साथ सुरक्षित बाहर भेज दिया। यकीन मानिए मैं एक सच्चा भारतीय मुसलमान हूं। मैं जिंदगी में कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। मैं खुद जान बचाकर अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा हूं।’

दरअसल, मोहम्मद ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हैं। ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड संख्या 59 नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) के निगम पार्षद हैं।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *