ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / आधी भारतीय महिला टीम पवेलियन लौटी

आधी भारतीय महिला टीम पवेलियन लौटी

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए गए हैं। अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष की जगह स्मृति मंधाना और राधा यादव को मौका मिला है।

FULL LIVE UPDATES-

10.32 AM: भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रीज पर वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा की जोड़ी है। इस समय पांच ओवर बाकी हैं।

10.27 AM: भारतीय पारी एकदम से बिखर गई है। टीम का स्कोर 67-1 से स्कोर 96-5 हो गया है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर आउट हो गईं।

10.23 AM: भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद लय गंवा दी है। टीम ने 100 रन से पहले अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट भी शामिल है। उन्होंने पांच गेंदें खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया।

10.17 AM: टीम इंडिया को जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में तीसरा झटका लगा है। रोजमेरी मेयर ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। जेमिमा अपनी पारी को लंबा खींचने में कामयाब नहीं हो सकी और नौ गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

10.07 AM: भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। नंबर तीन पर खेलने आईं तानिया 25 गेंदों पर 23 बनाकर रोजमेरी मेयर का शिकार बनीं। उन्होंने तीन चौके लगाए। 68 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया।

09.58 AM: भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शेफाली वर्मा जहां 25 रन वहीं तानिया भाटिया 16 रन बनाकर खेल रही हैं।

09.55 AM: शेफाली वर्मा की तेज बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पावरप्ले में अच्छा स्कोर बनाया है। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 49-1 है। शेफाली वर्मा ने इस दौरान 15 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं।  

09.40 AM: इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 8 गेंदों में 11 रन बनाकर कीवी तेज गेंदबाज ली ताहुहु की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। उनका विकेट 17 के स्कोर पर गिरा।

09.31 AM: भारत-न्यूजीलैंंड के बीच विश्व कप का नौंवां मैच शुरू हो गया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय पारी का आगाज किया है।

09.28 AM: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भारतीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। शेफाली की नजरें एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत देने पर होगी।

09.22 AM: दोनों टीमों का राष्ट्रगान शुरू हो गया है। पहले न्यूजीलैंड टीम का राष्ट्रगान हो रहा है और इसके बाद भारतीय टीम का राष्ट्रगान होगा।

09.05 AM: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, हेले जेंसेन, लीग कास्पेरेक, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट और ली ताहुहु।

09.05 AM: भारत की प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति और शिखा पांडे।

09.00 AM: न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *