ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / जितने अय्यर ने नहीं बनाए उससे अधिक शार्दुल ने रन लुटाए

जितने अय्यर ने नहीं बनाए उससे अधिक शार्दुल ने रन लुटाए

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी है। साल 1989 के बाद पहली बार टीम इंडिया का विदेशी जमीन पर वन-डे में क्लीन स्वीप हुआ। न्यूजीलैंड ने पहला मैच चार विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने भारत को 22 रन से मात दी। सीरीज के आखिरी मैच को पांच विकेट से हारने के साथ ही भारत 3-0 से श्रृंखला गंवा बैठा। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा। सीरीज में सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, लेकिन शार्दुल ने इस श्रृंखला में इतने रन लुटाए हैं, जितने अय्यर ने बनाए नहीं है।

न्यूजीलैंड-भारत के बीच वन-डे सीरीज में बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रॉस टेलर ने अपने खाते में उतने रन नहीं जोड़े जितने ठाकुर ने गेंदबाजी में लुटा दिए। श्रेयस ने तीन मैच में दो अर्धशतक और एक शतक की मदद से कुल 217 रन बनाए। वहीं, टेलर ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाते हुए 194 रन अपने खाते में जोड़े। शार्दुल की बात करें तो तीन मुकाबले में उन्होंने 227 रन लुटाए हैं।

तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के हर मुकाबले में शार्दुल ने छह से ज्यादा की औसत से रन खर्च किए। पहले वन-डे में शार्दुल ने 9 ओवर में 80 रन दिए थे, दूसरे मैच में 10 ओवर में 60 रन लुटाए। वहीं आखिरी मैच में उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 83 रन दिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज में कुल 217 रन बनाने वाले श्रेयस ने हैमिल्टन में हुए पहले वनडे में 107 गेंदों पर 103 रन बनाए। यह उनके वन-डे करियर का पहला शतक भी था। ऑकलैंड में हुए दूसरे मैच में भी अय्यर का बल्ला खामोश नहीं रहा, 57 गेंदों पर उन्होंने 52 रन बनाए। माउंट मॉनगनुई में खेले गए तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों पर 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर एक विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

वन-डे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी। दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट 29 फरवरी- 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
21-25 फरवरी न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट, वेलिंग्टन सुबह 4 बजे
29 फरवरी- 4 मार्च न्यूजीलैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च सुबह 4 बजे

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *