ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / देश का ‘एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान’ का सपना पूरा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने: योगी आदित्यनाथ

देश का ‘एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान’ का सपना पूरा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का ‘एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान’ का सपना पूरा किया है। सीएम योगी ने महराजगंज जिले में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि आजादी के बाद एक सपना था कि देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान बने। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सपने को साकार किया है। अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद अब पूरा देश एकजुट हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद मुस्लिम औरतों को इस बुरी प्रथा से निजात मिली है। अब कोई भी उन्हें मोबाइल फोन या सोशल मीडिया पर तीन तलाक देकर प्रताड़ित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि महराजगंज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और उसकी तीन नगर पंचायतों- फरेंदा, सोनौली और घुघली को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत लाया गया है।

सीएम योगी ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ अहमदनगर के हरहवा में एक गोवंश संरक्षण केन्द्र का उद्घाटन भी किया। उन्होंने महराजगंज स्थित लहरा देवी मंदिर और गोरखपुर में तरकुलहा देवी मंदिर में दर्शन भी किये। सीएम ने कहा कि तरकुलहा देवी मंदिर का 2.12 करोड़ रुपये की धनराशि से मरम्मत कार्य कराया जाएगा। साथ ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से मुकाबला करने वाले बंधु सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *