ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही फर्जी शिक्षक भर्ती: दल सिंगार दूबे

अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही फर्जी शिक्षक भर्ती: दल सिंगार दूबे

राज कमल त्रिपाठी: सिद्धार्थनगर जिले में फर्जी शिक्षक भर्ती का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा, एक के बाद एक नए मामले उजागर हो रहे हैं। हाल ही में इटवा तहसील अंतर्गत कठेला बाजार के विद्यालय गोपाल कृष्ण गोखले का मामला संज्ञान में आया है जहाँ सिद्धार्थनगर बी एस ए राम सिंह पर नियमों की अनदेखी करते हुए फर्जी शिक्षक भर्ती करने का आरोप है। आपको अवगत करा दें कि कठेला बाजार स्थित उक्त विद्यालय पर बी एस ए ने गुपचुप तरीके से अपने निजी ड्राइवर की पत्नी को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया है उक्त विद्यालय में इस पद के लिए एक बार विज्ञापन निकाला गया था जिस पर कई आवेदकों ने अपने आवेदन भेजे थे किंतु बिना कोई कारण बताए उन सभी के आवेदन वापस कर दिए गए। पता करने पर ज्ञात हुआ की उक्त भर्ती निरस्त कर दी गई है दुबारा बिना किसी सूचना के इस विद्यालय पर शिक्षक की नियुक्ति हुई भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दल सिंगार दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यह विद्यालय लगभग बंद होने के कगार पर है यहां पर छात्रों की उपस्थिति केवल कागजों पर है इस विद्यालय की प्रबंधन कमेटी में भी कुछ विवाद है, बावजूद इसके यहां पर गुपचुप तरीके से अपने निजी स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा शिक्षक नियुक्त किए गए हैं इस भर्ती को लेकर अन्य आवेदकों ने नाराजगी जताई है जिनका आवेदन बिना किसी कारण बताएं निरस्त कर दिया गया था। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने शासन को अवगत कराते हुए इस भर्ती को निरस्त करने की मांग की है एवं आशा जताई है कि यह शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा की इस भर्ती से जुड़े उच्च अधिकारियों पर कितने जल्दी और क्या कार्यवाही होती है।

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *