ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राष्ट्रीय / कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने वायनाड पहुंचे, स्थानीय लोगों से लिया नुकसान का जायजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने वायनाड पहुंचे, स्थानीय लोगों से लिया नुकसान का जायजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने चार दिनों के दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बावली गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। वहां पहुंचकर राहुल ने लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

इससे पहले वह वायनाड के कांजीरंगड गांव भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक चाय की दुकान पर बैठे लोगों का हाल जाना साथ ही उनके साथ चाय भी पीते नजर आए। इस दौरान राहुल के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

केरल में हुई भारी बारिश से बाढ़ एवं भूस्खलन से बड़े स्तर पर तबाही हुई है। बाढ़ से सबसे बुरा हाल वायनाड जिले का हुआ था। लोगों ने राहुल को बताया कि बाढ़ से उनका भारी नुकसान हुआ है। उनके खेत और जमीनें डूब गए हैं।

कल उनके दौरे पर लोगों ने शिकायत की थी राज्य सरकार द्वारा भेजी गई 10 हजार रुपये की प्रांरभिक राहत राशि उन तक नहीं पहुंची है। उन्होंने केंद्र पर पक्षपात का आरोप लगाया था।

About admin

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *