ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / सरकारी डॉक्टर लिख रहे हैं बहार की दवाइयाँ, मरीज़ों से हो रही लूट

सरकारी डॉक्टर लिख रहे हैं बहार की दवाइयाँ, मरीज़ों से हो रही लूट

लखनऊ (प्रशांत अवस्थी): राजधानी के रामसागर मिस्र 100 शैया हॉस्पिटल में डॉक्टरों की मिलीभगत से बाहर के मेडिकल स्टोर का व्यवसाय फल फूल रहा है | डॉक्टर साहब अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को देने के बजाय सरकारी पर्चे पर बहार की दावा लिख देते हैं जिसे लेकर मरीज भटकता रहता है| केवल एक दो नहीं लगभग सभी मरीजों के साथ डॉक्टर साहब का यही रवैया है, इस बारे में द अचीवर टाइम्स की टीम ने अस्पताल के आस पास रहकर वहाँ की गतिविधियों को समझा है |

इस बारे में हमारे संवाददाता ने जब अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह मामला  मेरे संज्ञान में नहीं है और जब तक मेरे संज्ञान में  नहीं आता या लिखित में मेरे पास शिकायत नहीं आएगी तो हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं|

About admin

Check Also

रेलवे फोर्ज्ड वैगन व्हील के बड़े कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी हिल्टन मेटल फोर्जिंग

कंपनी ने सालाना 48,000 व्हील्स बनाने की क्षमता स्थापित की लखनऊ । स्टील फोर्जिंग उद्योग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *