ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / डॉलर के मुकाबले 70.80 के स्तर पर रुपया , सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार

डॉलर के मुकाबले 70.80 के स्तर पर रुपया , सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.11 अंकों की बढ़त के बाद 36,863.61 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 47.20 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,902.70 के स्तर पर खुला।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, कोल इंडिया, सिप्ला, ग्रासिम, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं यस बैंक, आईओसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अडाणी पोर्ट्स, एचपीसीएल, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 97.88 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 36,788.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 36.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10,891.70 के स्तर पर था।

70.80 के स्तर पर खुला रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 70.80 के स्तर पर खुला। बुधवार को रुपया 70.89 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 34.75 अंकों की बढ़त के साथ 37,011.60 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 1.90 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 10,950.20 के स्तर पर खुला था।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 286.35 अंकों की गिरावट के बाद 36,690.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 92.80 अंकों की गिरावट के बाद 10,855.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

About admin

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *