ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / सोने-चांदी में गिरावट ,शेयर बाजार छह दिन बाद बढ़त के साथ हुआ बंद

सोने-चांदी में गिरावट ,शेयर बाजार छह दिन बाद बढ़त के साथ हुआ बंद

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार छह दिन की लंबी गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 50 अंक और निफ्टी 32 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली।

सेंसेक्स 51.81 अंक चढ़कर 37,882.79 पर और निफ्टी 32.10 बढ़कर 11,284.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान 1296 शेयर चढ़े और 1173 शेयरों में गिरावट रही। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों के बेहतर नतीजों के बल पर भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स में सुजलॉन 16.04 फीसदी, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 15.62 फीसदी, यस बैंक 9.64 फीसदी, ग्रेफाइट 9.12 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में वीईडीएल 1.84 फीसदी, यस बैंक 1.65 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.13 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 0.98 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.83 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

सोने के दाम में गिरावट

सुस्त जेवराती मांग से दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। सोना 140 रुपये टूटकर 35,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 150 रुपये टूटकर 42,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वैश्विक बाजार में यह रहा हाल

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही, लेकिन उसका असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 2.25 डॉलर की बढ़त में 1,417.95 डॉलर प्रति औंस बिका। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर चढ़कर 1,417.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 16.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

About admin

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *