ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / सोनी ने बनाया Wearable AC

सोनी ने बनाया Wearable AC

बीते कुछ सालों में टेक्नोलॉजी यानी तकनीक इतनी तेजी से बढ़ी है कि आज हमारे पास अपनी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई टेक सेवी डिवाइस हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे ट्रैवलिंग के दौरान या फिर बिना किसी एसी के कहीं बैठे रहने के दौरान आप गर्मी से बच सकते हैं? बहरहाल, अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। सोनी कंपनी ने ‘wearable air conditioner’ के जरिए इस समस्या का हल निकाल लिया है। सोनी कंपनी ने चिलचिलाती गर्मी में आरामदेह जिंदगी देने के लिए इस डिवाइस को क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है।

Techgenyz की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी ने एक ऐसा वियरेबल एयर कंडीशनर जिसका नाम है REON POCKET डेवलप किया है जो आपको गर्मी के दौरान कूल रखेगा। यह वियरेबल डिवाइस कॉम्पेटिबल है जिसे आप इनर और आउटर वियरेबल (पहनने वाला) के तौर पर पहन सकते हैं और आप इस डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह डिवाइस पोर्टेबल भी है।

सोनी ने जो डिवाइस बनाया है, वह गर्मी के साथ-साथ ठंड के मौसम में भी सहायक है। सोनी रिओय पॉकेट एक ऐसा नया डिवाइस है जो न केवल आपको तेज गर्मी से राहत देगा बल्कि यह आपको सर्दी में ठंड से भी बचाएगा। इस पॉकेट साइज डिवाइस को आप छोटे बैग में भी रख सकते हैं या फिर इसे आप इसे अपने पीछे या गर्दन या फिर डेडिकेटिड अंडरवियर के साथ पहन सकते हैं और आप इस डिवाइस को डेडिकेटिड एप्लिकेशन के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आप अपने मोबाइल फोन के जरिए तामपान को अपने मनमुताबिक कंट्रोल कर सकते हैं।

यह छोटा डिवाइस पेल्टियर एलिमेंट के साथ आता है, जो कूल और हीटिंग को सक्षम तरीके से मैनेज करता है। यह एलीमेंट आमतौर पर कार और वाइन कूलर्स में इस्तेमाल किया जाता है। यह कम पावर लेता है। वियरेबल एयर कंडीशनर के लिए डेडिकेटिड इनर वियर्स अभी स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज में ही अवेलेबल हैं। हालांकि, फिलहाल यह सिर्फ पुरुषों के लिए बना है। इनरवियर को बैक पॉकेट के साथ बनाया गया है, ताकि इसमें डिवाइस को रखा जा सके।

ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इस डिवाइस में लीथियम आयन बैटरी है जिसे लगभग 2 घंटे की चार्जिंग में पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह काफी हल्का डिवाइस है। इसमें ब्लूटूथ भी है, जो फोन से कनेक्टेड होता है।

सोनी रियॉन पॉकेट 14,080 येन (जापानी मुद्रा) की कीमत में आता है, जिसमें एक डिवाइस मिलेगा और एक अंडरवियर। यह प्रोडक्ट फिलहाल भारत में नहीं, बल्कि सिर्फ और सिर्फ जापान में ही मौजूद है।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *