ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी जामिया नूरुल उलूम के प्रधानाध्यापक नियुक्त

मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी जामिया नूरुल उलूम के प्रधानाध्यापक नियुक्त

मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी जामिया नूरुल उलूम के प्रधानाध्यापक नियुक्त

बहराइच: उत्तर प्रदेश की मशहूर दीनी दर्सगाह जामिया अरबिया मसऊदिया नूरुल उलूम शहर बहराइच की मजलिस ए शूरा की एक अहम बैठक दिनांक 2 फ़रवरी 2024 दिन जुमा 9 बजे सुबह नामी हाल में मौलाना मो० सईद क़ासमी उपाध्यक्ष मजलिस ए शूरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जामिया के प्रधानाध्यापक मौलाना मुफ़्ती ज़िकरुल्लाह क़ासमी का इस्तीफ़ा पेश हुआ ।

ज्ञात हो कि मुफ़्ती ज़िकरुल्लाह क़ासमी ने अपनी बुढ़ापे और लम्बी बीमारी की वजह से इस्तीफ़े की पेशकश की थी, मजलिस ए शूरा के सदस्यों ने उनकी ख़िदमात को सराहते हुए ब’सूरत ए मजबूरी इस्तीफ़ा मंजूर करते हुए उनका वेतन प्रधानाध्यापक के ग्रेड पर पहले की तरह बाक़ी रखा और उनकी जगह जामिया के उस्ताद मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी को सर्वसम्मति से प्रधानाध्यापक नियुक्त किया। इसके अलावा मदरसा के तालिमी निज़ाम को और बेहतर करने के लिए कई फ़ैसले लिए गए।

मीटिंग में मौलाना मुफ़्ती सैयद मोहम्मद सलमान मंसूरपुरी, मौलाना मोहम्मद इरफ़ान क़ासमी देवबंद, मौलाना डॉक्टर तक़ीउर्रहमान अलीगढ़, मौलाना कलीमुल्लाह क़ासमी अंबेडकर नगर, मौलाना ज़फ़र कमल मज़ाहिरी नानपारा, मौलाना सईद अहमद क़ासमी सुल्तानपुर, सैयद मोहम्मद हसीन लखनऊ, ज़की अहमद लखनऊ, हाजी क़मर अहमद, हाजी डॉक्टर मेराज अहमद, प्रबंधक जामिया मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी, कार्यवाहक प्रबंधक हाफ़िज़ मोहम्मद सईद अख़्तर नूरी उपस्थित रहे। मौलाना मोहम्मद इरफ़ान क़ासमी मुबल्लिग दारुल उलूम देवबंद की दुआ पर बैठक ख़त्म हुई।

रिपोर्ट: सुहेल युसुफ (मण्डल ब्यूरो चीफ)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 9839804403

मोहम्मद आरिफ (पत्रकार)

तौहीद अहमद (पत्रकार)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 7237080713

बहराइच (उत्तर प्रदेश)

About Suhail Yusuf

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *