ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / एसओजी/सर्विलांस एवं थाना दरगाह शरीफ पुलिस के संयुक्त प्रयास से सनसनीखेज हत्या का खुलासा दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

एसओजी/सर्विलांस एवं थाना दरगाह शरीफ पुलिस के संयुक्त प्रयास से सनसनीखेज हत्या का खुलासा दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

एसओजी/सर्विलांस एवं थाना दरगाह शरीफ पुलिस के संयुक्त प्रयास से सनसनीखेज हत्या का खुलासा दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 30.01.2024 को थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत ग्राम महराज गाँव थाना दरगाह शरीफ निवासी तसब्बर अली पुत्र मल्हू मियाँ की हत्या टोल प्लाजा के पास सपना राईस मिल के पीछे कर दी गई थी जिस के संबंध में थाना दरगाह शरीफ में मु0अ0सं0 37/2024 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल टीमों का गठन किया गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव सिसोदिया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री हरेंद्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना दरगाह शरीफ पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से ज्ञात हुआ कि मृतक तसव्वर अली रुपये ब्याज पर दिया करता था तथा मृतक के द्वारा अभियुक्त निजाम्मुद्दीन को 30 हजार रुपये ब्याज पर दिए गए थे। जिसको वापस लेने के लिए मृतक द्वारा लगातार अभियुक्त पर दबाव बनाया जा रहा था, किन्तु अभियुक्त रुपये वापस नहीं करना चाह रहा था। मृतक के द्वारा लगातार तगादा किये जाने के कारण अभियुक्त ने अपने साले इकरामुद्दीन के साथ मिलकर हत्या करने की नियत से तसब्बर अली को पैसे वापस करने के बहाने टोल के पास बुलाया तथा पास में ही सपना राईस मिल के पीछे ले जाकर हथौड़ी से पीछे से सिर पर वार कर के हत्या कर दी जिसके उपरांत अभियुक्तगण शव को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। इस अज्ञात घटना का अनावरण करते हुए थाना दरगाह शरीफ एवं एसओजी टीम द्वारा निजामुद्दीन पुत्र भाईलाल उर्फ हबीब अहमद निवासी दुलारपुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व इकरामुद्दीन पुत्र फ़क्तीर मोहम्मद निवासी नागरीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को कैलास होटल के आगे गल्ला मण्डी रोड से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खूनालूद कपड़ा व आलाकत्ल हथौड़ी बरामद की गई। जनपद में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण कर सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. निजामुद्दीन पुत्र भाईलाल उर्फ हबीब हबीब अहमद निवासी दुलारपुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

2. इकरामुद्दीन पुत्र फ़क़ीर मोहम्मद निवासी नागरीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच जनपद बहराइच। अनावरित अभियोग :-

1. मुकदमा अपराध संख्या 37/2024 धारा 302 आईपीसी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

बरामदगी:-

1. घटना में प्रयुक्त खूनालूद कपड़ा व हथौड़ी।

गिरफ़्तारी टीम :-

1. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

3.30नि0 वरिन्द्र मणि त्रिपाठी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

4. हेड का0 धरमपाल एसओजी टीम जनपद बहराइच।

5. हेड का0 राजेन्द्र यादव एसओजी टीम जनपद बहराइच।

6. हेड का0 गहू पाण्डेय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।

7. हेड का0 अजीत चन्द्र एसओजी टीम जनपद बहराइच।

8. हेड का0 करूणेश शुक्ला सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।

9. हेड का0 मृत्युन्जय थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

10. का0 देवेन्द्र मिश्रा एसओजी टीम जनपद बहराइच।

11. का0 आदर्श भट्ट एसओजी टीम जनपद बहराइच।

12. का) नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।

13. का0 आनन्द उपाध्याय सर्विलांस सेल जनपद बहराइच।

14. का0 नरोत्तम पूरी एसओजी टीम जनपद बहराइचा

15.का0 मो0 आमिर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

16.का0 शुभम सिंह यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

17. का0 सत्येन्द्र यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

18. का0 राहुल यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

19. का0 इन्द्रासन गौड़ थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।

20. का0 जितेन्द्र कुमार थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।

रिपोर्ट: सुहेल युसुफ (मण्डल ब्यूरो चीफ)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 9839804403

मोहम्मद आरिफ (पत्रकार)

तौहीद अहमद (पत्रकार)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 7237080713

बहराइच (उत्तर प्रदेश)

About Suhail Yusuf

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *