ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक

बहराइच 01 फरवरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षा के लिए विभिन्न सेवाओं एवं साम्रगी हेतु प्रस्तावित दर सूची के अन्तिम रूप प्रदान किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रस्तावित दर की सूची उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की गयी कि प्रस्तावित दर की सूची के सम्बंध में अपनी आपत्ति एवं सुझावों से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि प्रस्तावित दर सूची को अन्तिम रूप प्रदान किया जा सके। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव प्राप्त हुए कि सभी सामग्रियों हेतु निर्धारित दर पूर्णांक में किया जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) राजीव कुमार, (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता लोकनिर्माण अंकित वर्मा, अंकुर मौर्य व अन्य अधिकारी, भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, सपा से जफर उल्लाह खां बंटी, बसपा से सत्य नारायण रावत, अपना दल से गिरीश पटेल, कांग्रेस से गोपीनाथ सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Report: Suhail Yusuf

About Suhail Yusuf

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *