ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 488 जोड़े।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 488 जोड़े।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 488 जोड़े।

जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद।

बहराइच 30 जनवरी। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड बलहा के परिसर में 47, नगर पालिका परिषद नानपारा 09, विकास खण्ड चित्तौरा में 74 जोड़ो का, विकास खण्ड नवाबगंज में 42, ग्राम पंचायत बैकुण्ठा में 72, विकास खण्ड महसी-175, गेंदघर बहराइच विकास खण्ड रिसिया के 32 व नगर पालिका परिषद बहरा के 37 इस प्रकार से 437 हिन्दू व 51 मुस्लिम कुल 488 जोड़ों का सामूहिक विवाह उनकी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा सम्बन्धित ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा लाभार्थी परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में 27 से 30 जनवरी 2024 तक सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कुल 916 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया।

रिपोर्ट: सुहेल युसुफ (मण्डल ब्यूरो चीफ)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 9839804403

मोहम्मद आरिफ (पत्रकार)

तौहीद अहमद (पत्रकार)

द अचीवर टाइम्स न्यूज़ मो० 7237080713

बहराइच (उत्तर प्रदेश)

About Suhail Yusuf

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *