ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / डीएम ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण

डीएम ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण

डीएम ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण

शेष बचे काम को जल्द पूरा करने का दिया आदेश 

बहराइच 10 अक्टूबर। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के निर्माणाधीन तहसील भवन का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन तहसील भवन पहुंचकर डीएम ने भूतल व प्रथम तल पर बने कक्ष-कक्षों व गैलरी इत्यादि का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायज़ा लेते हुए निरीक्षण के दौरान परिलक्षित होने वाली छोटी मोटी कमियों को देर कराने के निर्देश दिये। तहसील भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील भवन में जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति हेतु किये जा रहे कार्यों का भी पूरी सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अवशेष कार्यों का भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी संजय कुमार को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन कार्यस्थल का निरीक्षण कर बचे हुए कार्यों का शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि जनसुविधा के मद्देनज़र शीघ्र ही भवन में तहसील का संचालन प्रारम्भ कर लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

मण्डल ब्यूरो चीफ:-  सुहेल युसुफ (पत्रकार) द अचीवर टाइम्स मो० 9839804403 जिला- बहराइच (यू०पी०)

रिपोर्ट:- तौहीद अहमद (रिपोर्टर) द अचीवर टाइम्स मो० 7237080713 जिला- बहराइच (यू०पी०)

About Suhail Yusuf

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *