ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सर्वहारा विकास पार्टी ने प्रदेश भर में मनायी फूलन देवी की जयन्ती

सर्वहारा विकास पार्टी ने प्रदेश भर में मनायी फूलन देवी की जयन्ती

लखनऊ। सर्वहारा विकास पार्टी डॉ एम. डी. कर्णधार जी के आह्वान पर केंद्रीय कार्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त मण्डल, जनपद मुख्यालयों में स्व. वीरांगना फूलन देवी जी की 59 वीं जयंती मनायी गयी। जयन्ती कार्यक्रम का षुभारम्भ सर्वहारा विकास पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा. एम.डी. कर्णधार, प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय साहनी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व कार्यालय प्रमुख बलवीर कश्यप, वरिष्ठ समाज सेवी रामानंद चौधरी, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. इंदूचंद्र नागर, वरिष्ठ समाज सेवी इंजी. ठाकुरदीन, समाज सेवी राजेन्द्र निषाद, वरिष्ठ समाज सेवी रामलगन यादव, समाज सेवी बच्चा लाल निषाद , समाज सेवी सतीश कश्यप, गायक नीरज गौड़, समाजसेवी विवेक कश्यप, समाज सेवी आर. सी. गौड़, सहित विभिन्न जनपदों से आये हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूलन देवी के चित्र पर पुश्प अर्पित कर किया। इस मौके पर राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री कर्णधार ने उनके जीवन पर प्रकाष डालते हुये कहा कि वीरांगना फूलन देवी का बाल्यकाल व किशोरावस्था अत्यंत संघर्षमय रहा। यह दुर्भाग्य ही था कि उनका प्रथम वैवाहिक जीवन भी कष्टमय रहा। उन्हें ससुराल व समाज मे कठिन यातनाएं सहनी पड़ी। दुर्भाग्य से व बेवसी में जंगलों में ऐसा जीवन जीना पड़ा जिसकी सहज कल्पना कर पाना बहुत कठिन है। कार्यक्रम में वीरांगना फूलन देवी जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों , नारी जाति की अस्मिता, स्वाभिमान व सम्मान के लिए उनके योगदान को याद किया गया।वीरांगना फूलन देवी द्वारा किया गया संघर्ष किसी जाति व समुदाय विशेष के लिए न होकर पूरी नारी जाति के लिए था।वह पूरे दलित , शोषित ,वंचित , उपेक्षित व पीड़ितों के लिए अपने राजनीतिक जीवन की पारी में लगातार सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज बनती रहीं। वीरांगना फूलन देवी ने अपने राजनीतिक सफर में एकलव्य सेना का गठन कर जेल में बंद व घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए अपनी अंतिम सांस तक कार्य करती रहीं। साथ ही साथ समाज के गरीब , शोषित व वंचित लोगों के प्रति उनके मन मे गहरी पीड़ा व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार संघर्षरत रहीं। उनका जीवन समाज मे ब्याप्त कुरीतियां व सामंती सोंच के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीता। उन्हें नारी अस्मिता व नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल के रूप में पूरी दुनिया मे सदा याद किया जाता रहेगा एवं युवा पीढी के लिए वह अक्षुण् प्रेरणा का स्रोत बनकर युगों -युगों तक जिन्दा रहेंगीं। सर्वहारा विकास पार्टी वीरांगना स्व. फूलन देवी द्वारा आजीवन किये गये संघर्षों, नारी अस्मिता, स्वाभिमान एवं सम्मान तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्य को केवल मछुआ समुदाय में ही नही,अपितु समाज के सभी शोषित, वंचित, उपेक्षित व गाँव के गरीब समुदाय तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *