ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / बहराइच: सदर के गेंदघर में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, जनसभा को संबोधित करते हुए सदर प्रत्याशी 286 विधान सभा श्री यासर शाह तथा मटेरा प्रत्याशी श्रीमती मारिया शाह के पक्ष में मांगा वोट।

बहराइच: सदर के गेंदघर में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, जनसभा को संबोधित करते हुए सदर प्रत्याशी 286 विधान सभा श्री यासर शाह तथा मटेरा प्रत्याशी श्रीमती मारिया शाह के पक्ष में मांगा वोट।

बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए किसानों की आय दुगनी करने पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई डबल हो गई है। इस बार जनता इन्हे उखाड़ फेंकेगी। भाजपा को झूठ की पार्टी बताया।पूरी सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। हवाई चप्पल वाले लोग हवाई जहाज में चलेंगे, उन्होंने तो हवाई जहाज ही भेज दिया।पानी का जहाज जहां खड़ा होता था उस बंदरगाह को भी इन्होंने बेच डाला। रेलवे को भेज दिया, रेलवे की जमीनों को भेज दिया और अब कंपनियों को बेचने का काम कर रहे हैं। इनका एक उद्योगपति बैंकों का 22 हजार करोड़ रुपये लेकर चला गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर तिजोरी भरने का काम कर रही है। किसानों का चर्चा करते हुए कहा कि लखीमपुर में मंत्री पुत्र अपनी गाडी से किसानों को कुचल दिया, सरकार कार्रवाई नहीं कर रही थी।हम लोगों ने दबाव बनाया तब कार्रवाई हुई। अब पता चला है कि मंत्री पुत्र को जमानत मिल गई है लेकिन जनता सब देख रही है। जनता इस बार इनकी जमानत जब्त कर देगी। दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि इस आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हुए हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मदद नहीं की। इस बार उत्तर प्रदेश का किसान इनको साफ कर देगा।किसानों को ब्याज मुक्त लोन की सुविधा देने का वादा भी किया है। कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। संविदा पर नौकरी कर रहे संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि इसे सही कराकर भर्ती को पूर्ण कराया जाएगा। शिक्षामित्रों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर इनको भी नियमित कराने का काम किया जाएगा। B ED और TET पास युवाओं को सरकार बनने पर समायोजित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग में महिलाओं को उनको गृह जनपद में तैनात किया जाएगा और अध्यापकों को घर से 100 किलोमीटर के अंदर तैनात किया जाएगा। इण्टर पास लड़कियों को 36 हजार रुपये की मदद की जाएगी और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा। समाजवादी पेंशन 15 सौ रुपए महीना देने की घोषणा की। 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार दिलाने का भी वादा किया। फ्री राशन की चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। राशन के साथ में सरसों का तेल, घी और मिल्क पाउडर भी मिलेगा। शहरी क्षेत्रों के लिए 10 रुपये में पेट भर खाना खाने के लिए कन्टीन खोली जाएगी। सरकारी नौकरियों में 11 लाख पद खाली हैं जिन्हें सरकार बनने पर भरने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि काका गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे। आवारा पशुओं पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों रात रात भर जागकर खेतों रखवाली करनी पड़ती है। सरकार के लोगों ने गौशाला का पैसा लूट लिया है।समाजवादी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया है। किसानों से वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी लागू की जाएगी ।15 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बाराबंकी नानपारा मार्ग को फोरलेन बनाना चाहते थे लेकिन सरकार ने हमें इसकी इजाजत नहीं दी थी।

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *