ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / यूपी मौसम अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार

यूपी मौसम अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार

तौकते तूफान का असर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में दिखाई पड़ा। सूबे के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ रहा है। बावजूद इसके शुक्रवार को सूबे के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

गुरुवार को सबसे अधिक बारिश फतेहगढ़ में 60.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा चुर्क में 44.8, नजीबाबाद में 53.0, गोरखपुर में 23.2, बरेली में 32.0 और शाहजहांपुर में 19.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि तौकते के कारण दबाव का क्षेत्र बना जिसकी वजह से उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के बारे में अनुमान है कि प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान में इसकी वजह से पांच डिग्री तक गिरावट हो सकती है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बस्ती में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कानपुर मंडल में तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा मंडलों में 1.6 से 3.0 डिग्री तक नीचे रहा है।

संवाददाता सुस्मिता गौड़

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *