ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पेरू की महिला ने आखिर इच्छामृत्यु का मुकदमा जीत लिया, तीन दशक से लाइलाज बीमारी से है ग्रस्त

पेरू की महिला ने आखिर इच्छामृत्यु का मुकदमा जीत लिया, तीन दशक से लाइलाज बीमारी से है ग्रस्त

पेरू में बीमारी के कारण वर्षो से बिस्तर पर पड़ी रहने को विवश एना एस्ट्राडा ने इच्छामृत्यु के मामले में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यहां इच्छामृत्यु गैरकानूनी होने के बावजूद सरकार ने फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने की बात कही है।

44 साल की एस्ट्राडा तीन दशक से एक लाइलाज बीमारी पॉलीमायोसिटिस से ग्रस्त हैं। इस बीमारी ने धीरे-धीरे उनकी मांसपेशियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्हें सांस लेने के लिए भी मशीन लगानी पड़ती है। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं। यह बेशक मेरा मुकदमा था, लेकिन उम्मीद है कि यह एक उदाहरण बनेगा। यह सिर्फ मेरी नहीं, पेरू के कानून एवं न्याय की जीत है।’

एस्ट्राडा पांच साल से अपने मौत के अधिकार के लिए लड़ रही थीं। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि एस्ट्राडा जब भी अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लेंगी, उसके 10 दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग उनकी इच्छामृत्यु के लिए उचित व्यवस्था करेगा।

संवाददाता प्रकाश जोशी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *