ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / आज से 25 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली, मुंबई में 819 रुपये देने होंगे…

आज से 25 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली, मुंबई में 819 रुपये देने होंगे…

महंगाई का झटका! मार्च के पहले दिन ही महंगाई की चाल।

1 मार्च की शुरुआत बड़े झटके के साथ हुई है, घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं
1 मार्च की शुरुआत बड़े झटके के साथ हुई है। घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। पिछले महीने यानी फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे। अकेले फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है। आज की बढ़ोतरी मिलाकर सिर्फ 26 दिनों में LPG 125 रुपये महंगा हो चुका है।

हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है। फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है. IOC ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़ाए थे। पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे। आज मार्च की पहली ही तारीख को LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है।

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है। पहले ये 794 रुपये था। इसी तरह मुंबई में भी LPG सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे। कोलकाता में LPG सिलेंडर के लिए सबसे ज्यादा 845.50 रुपये चुकाने होंगे, चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 835 रुपये चुकाने होंगे।

दाम

शहर                 1 मार्च से लागू रेट
दिल्ली                        819
मुंबई                         819
कोलकाता                   845.50
चेन्नई                         835

दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 644 किया गया ​था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई. यानी एक महीने के अंदर 100 रुपये बढ़ोतरी की गई थी।
लेकिन जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाईं गईं। जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी। फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी।

1 फरवरी को कीमतों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई, लेकिन 4 फरवरी को फिर से इसके रेट बढ़ाकर 719 रुपये कर दिया गया। यानी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। और एक बार फिर 10 दिन के अंदर एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई। इसके बाद 25 फरवरी को एक बार फिर इसके दाम 769 रुपये से बढ़ाकर 794 रुपये कर दिया गया।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत  जांच के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनी हर महीने नए रेट्स जारी करती है।

संवाददाता रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *