ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अपनी ही बेल्ट से हाथ बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और लेट गया, ऑफिस से छुट्टी पाने को किया अपहरण का नाटक…

अपनी ही बेल्ट से हाथ बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और लेट गया, ऑफिस से छुट्टी पाने को किया अपहरण का नाटक…

आप अपने काम या दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए क्या करते हैं? या तो आप अपने बॉस से या दफ्तर से छुट्टी की मांग करते हैं या कोई तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर छुट्टी ले लेते होंगे। मगर अमेरिका में एक फैक्ट्री के 19 वर्षीय कर्मचारी ने छुट्टी लेने के लिए ऐसी पटकथा लिखी, जिसकी वजह से उसे लेने के देने पड़ गए। दरअसल, इस कर्मचारी ने कंपनी से छुट्टी लेने के लिए अपनी ही फर्जी अपहरण की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा, छुट्टी पाने के लिए इस शख्स ने किडनैपिंग की एक झूठी कहानी गढ़ी।
खबर के मुताबिक, 19 वर्षीय ब्रांडन सॉल्स ने काम से छुट्टी पाने के लिए अपने फर्जी अपहरण करवाया। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने ब्रांडन सॉल्स को एक पानी टंकी के पास पाया। जहां उसके हाथ बेल्ट से बंधे थे। और उसके मुंह में एक बंदाना (एक तरह का रंग-बिरंगा कपड़ा) ठूंसा हुआ था। राहगीरों को ब्रांडन इसी हालत में मिला था।
आरोपी ब्रांडन ने पुलिस को बताया कि उसे दो लोगों ने अगवा कर लिया था। उन्होंने उसे बेहोश कर दिया और पानी के टॉवर से गुजरने के दौरान एक वाहन से बाहर इधर फेंक दिया। ब्रांडन ने दावा किया था कि अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण इसलिए कर लिया था क्योंकि उसके पिता ने शहर के चारों ओर पैसे छिपाए थे।
हालांकि, बाद में जब पुलिस की जासूस टीम ने जांच की तो उन्हें इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि उसका अपहरण या हमला हुआ था। ब्रांडन की कही कहानी का सच जानने के लिए टीम ने सर्विलांस वीडियो देखने की भी कोशिश की, मगर सच साबित नहीं हो पाया।
एक स्थानीय प्रकाशन के अनुसार, आरोपी ब्रांडन ने बाद में पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने काम से छुट्टी पाने के लिए झूठी कहानी बना ली थी। उसे झूठी किडनैपिंग की कहानी गढ़ने के लिए 17 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि उसने सबसे पहले अपने मुंह में कपड़े डालकर बंद किया और बाद में उसने खुद अपनी बेल्ट उतार ली और अपने हाथों को उसी बेल्ट से बांध दिया और फिर जमीन पर लेट गया। वह सड़क किनारे ऐसी जगह पर लेट गया, जहां से किसी भी राहगीर की नजर पड़ जाए। इसके बाद वह इंतजार करने लगा।
बताया जा रहा है कि कंपनी को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो कंपनी ने ब्रांडन को उसी वक्त काम से हटा दिया। यह मामला वहां की सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है।
सवांददाता रचना 
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *