ब्रेकिंग स्क्राल
Home / बड़ी ख़बरें / भारत ने दिखाया बड़ा दिल अपने आसमान से दी इमरान खान को श्रीलंका जाने की इजाजत…

भारत ने दिखाया बड़ा दिल अपने आसमान से दी इमरान खान को श्रीलंका जाने की इजाजत…

साल 2019 में पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मोदी की सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है. इमरान खान 23 फरवरी को श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं. अगर उनकी फ्लाइट को भारत के एयरस्पेस से जाने की इजाजत नहीं मिलती तो फिर उन्हें लंबा चक्कर काटना पड़ता. बता दें कि इमरान खान पहली बार श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं । साल 2019 में पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी. उस वक्त पीएम मोदी अमेरिका और सऊदी अरब के दौरे जा रहे थे. पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर में मानवाधिकार उल्‍लंघन को बहाना बनाया था. आमतौर पर एयरक्राफ्ट्स को दूसरे देशों के एयरस्पेस में उड़ने की इजाजत दी जाती है. लेकिन पाकिस्तान ने मना कर दिया था. बाद में भारत ने इसकी शिकायत इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन से की थी. इस बार अगर भारत चाहता तो इमरान खान को परमिशन देने से मना कर देता. लेकिन मोदी सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें भारत के क्षेत्र से उड़ने की इजाजत दे दी। पाकिस्तान के मीडिया इमरान खान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और विदेश मंत्री दिनेश गुनावर्दना के साथ वार्ता करेंगे. इमरान खान की कोलंबो यात्रा के दौरान संसद को संबोधित करने के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने खबर दी थी कि पाकिस्तान सरकार के आग्रह पर खान द्वारा संसद को संबोधित किए जाने के कार्यक्रम को शामिल किया गया था. लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।

संवाददाता रिया मिश्रा

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *