ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / कार पर नाच रही दुल्हन को देख रहे बारातियों को कार ने उड़ाया, एक की मौत…

कार पर नाच रही दुल्हन को देख रहे बारातियों को कार ने उड़ाया, एक की मौत…

मुजफ्फरनगर जिले हाईवे पर ब्यूटीपार्लर से लौट रही दुल्हन भी कार का सनरूफ खोलकर थिरकने लगी। उसे देखने को बारातियों की भीड़ लग गई। तभी तेज गति से आयी कार ने नाच रहे बारातियों को उड़ा दिया। कई बाराती कार की टक्कर से हवा में उछलते हुए दिखाई दिए। अचानक हुए हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। हादसे में घायलों को भर्ती कराया, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। 12 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी अंकुल की शादी शेरनगर गांव निवासी हेमा के साथ तय हुई थी। शादी का कार्यक्रम नईमंडी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर चैक पोस्ट के पास स्थित पैराडाइज बैंक्वेट हाल में था। दूल्हा अकुंल सिचाई विभाग में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत है। रात्रि लगभग एक बजे बाराती नाचते हुए बैंक्वेट हॉल के गेट पर पहुंच गए। इसी बीच ब्यूटीपार्लर से दुल्हन को कार लेकर बैंक्वेट हॉल के गेट पर पहुंच गई। परिवार के लोगों की जिद पर दुल्हन कार के सनरुफ को खोलकर कार की सीट पर खड़े होकर नाचने लगी। सभी बाराती दुल्हन के नाचने पर काफी खुश थे। इसी बीच मन्सूरपुर की तरफ से आयी तेज गति की कार ने नाच रहे बारातियों को रौंद डाला। दुल्हन के कार के पास खड़े बाराती कार की टक्कर लगने से लगभग दस फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। कार की टक्कर से 13 लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। आनन फानन में बारातियों व घरातियों ने अपने वाहनों से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई। हादसे में घायल हुए दूल्हे के चचेरे भाई प्रमोद निवासी बहादरपुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

हादसे से खुशी का माहौल बदला मातम में
हाईवे पर चढ़त के दौरान सभी लोग काफी खुश थे। बाराती दूल्हे की अगवानी में नाच रहे थे। दुल्हन की कार आने पर सभी लोग दुल्हन के नाचने की जिद करने लगे। दुल्हन भी कार का सनरुफ खोलकर नाचने लगी। अचानक मौत बनकर आयी कार से खुशी का माहौल मातम में बदल दिया। कार की टक्कर से घायल हुए हुए बाराती सड़क पर पड़े काफी देर चिल्लाते रहे। कुछ समय पश्चात होश सम्भालने पर अन्य लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार देर शाम मृतक का शव गांव में पहुंचा तो गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दियाऔऱ दुल्हन की विदाई भी कर दी गई।

पत्रकार रिचा निगम

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *