ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / लाल किले की चारदीवारी पर तलवार लहराने वाला मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह गिरफ्तार…

लाल किले की चारदीवारी पर तलवार लहराने वाला मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह गिरफ्तार…

लाल किला हिंसा के मामले में एक और गिरफ्तारी मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गयामनिंदर ने लालकिले की चारदीवारी पर लहराई थीं तलवारें लाल किला हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। लाल किले की चारदीवारी पर तलवार लहराने वाले मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार किया है। उसे पीतमपुरा सीडी ब्लॉक बस स्टॉप के पास मंगलवार को करीब 7.45 बजे 41.1 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसीपी अतर सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर पवन कुमार और करमबीर सिंह की स्पेशल सेल टीम ने उसे पकड़ा है। स्वरूप नगर में उसके घर से दो तलवारें भी बरामद हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है। कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मनिंदर सिंह कार एसी मैकेनिक का काम करता है। उसने 4.3 फीट के दो तलवार (खंड) को लाल किले की चारदीवारी पर लहराया था। उसे लाल किले पर दो तलवारों को लहराते हुए एक वीडियो में देखा गया था। उसका इरादा हमले में लिप्त, हिंसा करने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को तलवार, खांड, लोहे की छड़, कुल्हाड़ी, बरसा, डंडा आदि से हमला करने के लिए प्रेरित करने, कट्टरपंथी बनाने और उकसाने का था। इन दोनों तलवारों को स्वरूप नगर में उसके घर से बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने विभिन्न समूहों के फेसबुक पोस्टों के द्वारा भड़काने के साथ कट्टरपंथी होने का खुलासा किया है। वह अक्सर दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर जाता था। और वहां के नेताओं द्वारा दिए गए भाषणों से काफी प्रेरित था। उसने खुलासा किया है कि उसने स्वरूप नगर इलाके में पड़ोस के 6 व्यक्तियों को प्रेरित किया था। सभी छह लोग बाइक पर सवार होकर, सिंघु सीमा से मुकरबा चौक की ओर जाने वाले किसानों की ट्रैक्टर रैली के साथ 26 जनवरी को निकले थे। ट्रैक्टर रैली में शामिल होने से पहले, मनिंदर ने अपने साथ दो तलवारें रखी थीं।

पत्रकार रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

चुनावों के नतीजे असर डालेंगे संसद का शीतकालीन

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी 4 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *