ब्रेकिंग स्क्राल
Home / बड़ी ख़बरें / सोशल डिस्टेंसिंग घटते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर

सोशल डिस्टेंसिंग घटते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर

कहीं पार्टी-कहीं कॉलेज, सोशल डिस्टेंसिंग घटते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर… बेंगलुरु की ताजा घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जहां एक अपार्टमेंट में पार्टी की गई है, और लोगों ने एन्जॉय किया है। कोरोना टेस्ट किया गया तो 103 लोग पॉजिटिव आए है। ये ऐसा नंबर जो पिछले कुछ दिनों में देखने-सुनने को नहीं मिला था।सामूहिक तौर पर इतने लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना उन दिनों जैसा है जब कोरोना अपने पीक पर था।

भारत में कोरोना की एंट्री को लगभग एक साल हो चुका है।टीका आने तक लॉकडाउन जैसे कड़े फैसलों से इस वायरस के संक्रमण से बचने की कोशिशें की गईं है। अब टीकाकरण के साथ ही नियम भी ढीले पड़ गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को भी कॉर्नर कर दिया गया है। लिहाजा, इसके नतीजे भी नकारात्मक आ रहे हैं,और सामूहिक तौर पर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

पत्रकार अदिति सिंह

 

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *