ब्रेकिंग स्क्राल
Home / बड़ी ख़बरें / टूलकिट मामलाः निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी…

टूलकिट मामलाः निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी…

भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को समर्थन करने वाले स्वीडिश जलवायु परिवर्तन एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. आपको बता दें कि इन दोनों का नाम टूलकिट मामले में पहले से गिरफ्तार की गई बेंगलुरू की 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि के साथ हो रही पूछताछ में हुआ. इसके पहले रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने टूलकिट मामले में दिशा रवि को गिरफ्तार किया था. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पर ने ग्रेटा थनबर्ग एक ‘टूलकिट’ साझा किया था, जिसमें लोगों को यह बताया गया है कि कैसे किसानों के प्रदर्शन का लोगों को समर्थन करना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरी बेंगलुरु के फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की संस्थापकों में से एक दिशा रवि से सोशल मीडिया साइटों के माध्यम से दिल्ली में किसान विरोध से संबंधित ‘टूलकिट के प्रचार-प्रसार के लिए पूछताछ की गई थी. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने 4 फरवरी को सेक्शन 124A, 120A और 153 A के तहत भारतीय दंड संहिता के तहत देशद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र रचने और घृणा फैलाने के आरोपों में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की थी. आरोप है कि दिशा रवि ने किसानों से जुड़े टूलकिट को एडिट कर उसमें कुछ चीजें जोड़कर के उसे आगे भेजा था।.
प्रियंका मिश्रा
द अचीवर टाइम्स लखनऊ 

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *