ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश, शहीदों के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये : CM योगी

आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश, शहीदों के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये : CM योगी

उत्तर प्रदेश के कासगंज कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना प्रकट की है कि सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है और साथ ही सीएम ने घटना में संछिप्त लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर के बिकरू जैसी घटना सामने आई है।यहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी लेकिन वहां पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। शराब माफियाओं ने एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधन बना लिया और फिर दोनों को गायब कर दिया था। बाद में इंस्पेक्टर घायल हालत में मिले थे जबकि सिपाही देवेंद्र की लाश खेत में मिली थी।
मामला कासगंज के सिढ़पुरा इलाके का है, यहां गांव नगला धीमर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार की खबर पुलिस को मिली थी। पुलिस मंगलवार को छापा मारने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को पुलिस के आने की खबर पहले ही मिल गई थी।
नतीजा यह है कि बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया। बाद में देवेंद्र की लाश मिली। बदमाशों ने देवेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सब इंस्पेक्टर अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पत्रकार रिचा निगम
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *