ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / किसान चक्का जाम: दिल्ली के ITO में हुआ बवाल, गिरफ्तार किए गए 55 आंदोनलकर्ता…

किसान चक्का जाम: दिल्ली के ITO में हुआ बवाल, गिरफ्तार किए गए 55 आंदोनलकर्ता…

दिल्ली के आईटीओ से आई हंगामा की खबरें शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे 55 लोग हिरासत में लाये गए है । दिल्ली में नहीं है चक्का जाम और न ही है प्रदर्शन की इजाजत
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का शनिवार को देशव्यापी चक्का जाम चल रहा है । इसी बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली के  आईटीओ में भारी भरकम बवाल चल रहा हैं । इसके अलावा दिल्ली के शहीदी पार्क से भी प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं । दिल्ली पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन कर रहे 55 लोगों को हिरासत में ले लिया है । आपको बता दें कि चक्का जाम शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने कहा था । कि राजधानी में चक्का जाम नहीं होगा । और न ही किसी प्रकार के प्रदर्शन को इजाजत दी गई है । चक्का जाम के दौरान दिल्ली में हुए बवाल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं ।

दिल्ली के अलावा केरल से भी कुछ हिंसा की खबरे सामने आईं है । चक्का जाम के दौरान केरल में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए । केरल में पुलिसकर्मियों के साथ हुई प्रदर्शनकारियों की झड़प की तस्वीरें सामने आई हैं. इनके अलावा देश के ज्यादातर हिस्सों में किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है । किसान संगठनों का चक्का जाम शनिवार दोपहर 12 बजे शुरू हुआ था । जो 3 बजे तक चलेगा. किसान संगठनों ने कहा था । कि वे शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम करेंगे. इसके बाद भी  कुछ जगहों से बवाल की खबरें आ रही हैं। शासन और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं । दिल्ली मेट्रो ने एहतियातन कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं । दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली जानकारी के मुताबिक मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं । आपको
बता दें कि इससे पहले किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कही थी । लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ । ट्रैक्टर परेड के दौरान कई नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं है  जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त हिंसा भड़क गई थी । 26 जनवरी को हुई हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस किसानों के चक्का जाम को लेकर किसी भी तरह की कोई ढील नहीं देना चाहती है । पुलिस ने दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है । दिल्ली से लगने वाले कई बॉर्डरों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, लाल किला, आईटीओ, मिंटो ब्रिज जैसे कई इलाकों में बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए है ।

रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *