ब्रेकिंग स्क्राल
Home / Uncategorized / अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को सुनाई खरी-खरी और, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को सुनाई खरी-खरी और, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही जहां भारत को अपना घनिष्ठ सहयोगी बता दिया है , वहीं अब चीन को कड़ा संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को चौंका दिया है । चीन को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका ने कहा कि वह चुनौतियों का सामना करने के लिए वह तैयार हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के द्वारा पैदा की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा, लेकिन साथ ही देश हित में बीजिंग के साथ मिलकर काम करने से भी पीछे नहीं हटेगा ।
बता दें कि अमेरिका में ट्रंप सरकार जाने के साथ ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार में भारत के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा । हालांकि बाइडेन ने अपने पहले संबोधन में ही भारत को अपनी करीबी सहयोगी करार दिया । इसके बाद अब चीन पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने से कई देश अचंभे में हैं।
असल में जो बाइडेन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा, ‘हम चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला करेंगे । उन्होंने कहा कि वह मानवाधिकारों, बौद्धिक सम्पदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करेंगे ।’
बाइडेन ने कहा – अमेरिका के हित की बात आती है तो हम बीजिंग के साथ मिलकर काम करने को भी तैयार हैं । हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ काम करके, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देकर, हमारी विश्वसनीयता एवं नैतिक अधिकार को फ़िर से प्राप्त करते हुए, देश के अंदर की  स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे ।’
वह बोले – ‘हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की भागीदारी बहाल करने और साझा चुनौतियों पर वैश्विक कार्रवाई को उत्प्रेरित करने की खातिर नेतृत्व की स्थिति में आने के लिए काम शुरू कर दिया ।
 पत्रकार अदिति सिंह                     
 द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले

 माह फरवरी में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले बहराइच 05 फरवरी। उ.प्र. कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *