ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / स्वच्छता अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश योगी सरकार का कड़ा फैसला …

स्वच्छता अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश योगी सरकार का कड़ा फैसला …

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हुए सख्त और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने व  पालतू जानवरों के खुले में मल मूत्र त्यागने या सड़क पर थूकने को लेकर अब लगेगा जुर्माना स्वच्छता अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हुई सख्त आपको बता दें की किसी भी प्रकार के कचरे को जलाया या फिर उसे मिट्टी में दबाया या किसी भी तरह सार्वजनिक स्थानों पर अब कचरा जलाने को लेकर जुर्माना लगेगा । इसके लिए ₹200 तक जुर्माना देना पड़ेगा सार्वजनिक स्थानों पर मल मूत्र त्यागने पर  250 रुपए का जुर्माना देना होगा और साथ ही दंड भी भुगतना पड़ेगा । सरकार ने एक नियम और बताया है पालतू जानवरों के खुले में मल मूत्र त्यागने को भी लेकर ₹500 का जुर्माना देना होगा । प्रदेश सरकार ने ठोस अप्सिक प्रबंधन एवं स्वच्छता नियमावली 2021 बनाएगी । जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है । इसके बाद यह सभी प्रदेश के सभी नगरीय निकाय  में प्रभावी हो जाएगी । तो केंद्र सरकार ने ठोस आपसी प्रबंध नियमावली 2016 की बनाई है । मोदी जी ने नियम अनुसार स्वच्छता अभियान को लेकर यहां भी नियम लागू करेंगे  आपको बता दें कि खाली पड़े प्लॉट मैदान पार्क में कूड़ा फेंकने पर 500 जुर्माना देना पड़ेगा । नदी में कूड़ा या  पूजा सामग्री प्रवाहित करने पर 700 रुपए का जुर्माना देना होगा । यह सरकार की नियमावली है । सरकार ने पूरे मामले में एक समिति बनाई गई है । जो इस पर निगरानी रखेगी अन्य किसी जगह पर कचरा डालने पर जुर्माना देना पड़ेगा ।
रचना 
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *