ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राजनीति / किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा…

किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा…

नई दिल्‍ली . किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी  के तीनों सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एन.डी. गुप्ता को बुधवार को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया है ।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शून्यकाल काल के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराने का प्रयास किया तो संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एन.डी. तिवारी अपनी सीटों पर खड़े होकर नारे लगाने लगे. उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करो के नारे लगाए ।
नायडू ने कहा कि अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही किसानों के मुद्दे पर बहस करने की सहमति बन चुकी है । ऐसे में इन सदस्यों का सदन की कार्यवाही को बाधित करना अनुचित है । ये लोग वास्तव में किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं । उन्होंने तीनों सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन इस पर भी तीनों सांसद नारे लगाते रहे ।
इसके बाद नायडू ने तीनों सांसदों को नियम 255 के तहत सदन की कार्यवाही से बाहर करने की चेतावनी दी लेकिन सदस्यों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा और वे लगातार नारे लगाते रहे ।
इस पर सभापति ने कहा कि इन तीनों सदस्यों को सदन की कार्यवाही से दिनभर के लिए बाहर कर रहे हैं । और उन्होंने तीनों सदस्यों को दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने का आदेश दे दिया और सदन की कार्यवाही 9:30 बजे पांच मिनट के लिए रोक ।

रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *