ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / चीनी मिल लगने से होगा क्षेत्र का विकास : सपा नेता

चीनी मिल लगने से होगा क्षेत्र का विकास : सपा नेता

उत्तर प्रदेश : सीतापुर बिसवां के पूर्व गन्ना मंत्री वरिष्ठ सपा नेता महमूदाबाद क्षेत्र के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने बेहटा क्षेत्र में किसानों की पूरी  पैदावार का लाभ और गन्ने की खेती समाप्त होने के कारण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है और गांजर ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ सूखा आगजनी को देखते हुए नवयुवक यहां से बाहर काम करने के लिए पलायन कर रहे है। बेहटा में मिनी चीनी मिल का उद्घाटन हवन फीता काटकर हुआ।यह मिनी चीनी मिल प्रतिदिन दस हजार कुंटल गन्ने की पेराई करके और एक हजार कुंटल चीनी का उत्पादन करेगी। शासन द्वारा निर्धारित गन्ने का नगद भुगतान मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र खुशहाल होगा।इस अवसर पर फैक्ट्री के एमडी विवेक वर्मा तुलसी, आलोक वर्मा ने उपस्थित अतिथियों,गणमान्य नागरिकों किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। धौरहरा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंत्री यशपाल चौधरी, विधायक उत्कर्ष वर्मा,रामपाल यादव ,समाजसेवी संजय कुमार सिंह, शुभम भटनागर सहित तमाम राजनैतिक दलों के पदाधिकारी किसान मजदूर गणमान्य नागरिक व्यापारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिचा निगम
द’ अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *