ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार सड़कों पर ठगों का गिरोह नजर आ रहा है, नए-नए तरीकों से कर रहे हैं टप्पे बाजी

यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार सड़कों पर ठगों का गिरोह नजर आ रहा है, नए-नए तरीकों से कर रहे हैं टप्पे बाजी

आए दिन नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर ये लोगों को अपना  निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चौक थाना इलाके से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है. ठंगो ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उस महिला को झांसे में लिया, उसके बाद उसकी ज्वैलरी गायब कर दी. बुजुर्ग महिला को जब अपने साथ ठगी की जानकारी हुई तो उसने चौक कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला से अपने आप को पुलिसकर्मी बताया था. जिसके बाद बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ गई. पीड़ित बुजुर्ग महिला चौपटिया में चिकन व्यापारी शैलेंद्र दीक्षित की मां गायत्री देवी बतायी जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उनके पास बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनसे ज्वेलरी उतारकर कागज में रखने की बात कही. बुजुर्ग महिला को शातिर ठगों ने ज्वेलरी कागज में लपेट कर दे दिया. लेकिन जब बुजुर्ग महिला ने उस कागज की पुड़िया को खोला तो उसमें जेवरात नहीं मिले. जिसके बाद महिला के होश उड़ गए, आनन-फानन में उन्होंने इस घटना की जानकारी चौक कोतवाली को पुलिस को दी.

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उन शातिर ठगों की तलाश में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश कर रही है. ताकी उन बदमाशों की शिनाख्त कर उनको गिरफ्तार किया जा सके. फिलहाल लखनऊ पुलिस का दावा है कि इन ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रचना 

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *