ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन ने 13 जनवरी को दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया बंद

किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन ने 13 जनवरी को दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया बंद

दरभंगा  से आज चलने वाली 05211 स्पेशल ट्रेन भी बंद है। इससे ठंड  के मौसम में यात्रियों की परेशानिया बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर और अमृतसर से 13 जनवरी को चलने 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बंद रहेगी। वहीं अमृतसर से चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन- व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार के कुम्भ मेला को देखते हुए प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू करने जा रहा है। 04230 स्पेशल ट्रेन ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

वापसी में 04229 स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार, मंगलवार  और  गुरुवार को रात 11:35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर व रायबाला होकर दोपहर 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इससे हरिद्वार के कुम्भ मेला में आने जाने में श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

संवाददाता संजय जोहरी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *