ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लखनऊ नगर निगम ने किराया बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, 6 दुकानों को किया सील

लखनऊ नगर निगम ने किराया बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, 6 दुकानों को किया सील

लखनऊ के त्रिलोकनाथ रोड पर 15 दुकानों पर अवशेष किराए की वसूली,सीलिंग की कार्यवाही करते हुए 6 दुकानों को सील किया गया, शेष दुकानदारों द्वारा मौके पर चेक के माध्यम से अवशेष किराए का भुगतान कर दिया गया।सील की गई 6 दुकानों में से 3 दुकानदारों ने सीलिंग के उपरांत चेक के माध्यम से अवशेष किराए का भुगतान किए जाने पर उन दुकानों को सीलिंग से मुक्त कर दिया गया।शेष 3 दुकाने जो सीलिंग में हैं, उनमें से 1 दुकान का किराया जमा है। परन्तु बिना नगर निगम की अनुमति के दुकान के स्वरूप में परिवर्तन/निर्माण किया गया है। इस प्रकार कुल धनराशि रू० 11,29,534.00 जमा कराया गया।

अभियान महातम यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (रेंट) के नेतृत्व में श्री महेन्द कुमार, कर निर्धारण अधिकारी,श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, श्री स्वदेश यादव कर अधीक्षक,हर्ष शुक्ला, कृष्ण मगन सिंह, निरीक्षक, प्रदीप कुमार सेठ,प्रथम श्रेणी लिपिक एवम् प्रवर्तन दल के कर्नल सत्येन्द्र सिंह द्वारा संपादित की गई।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में जोन 6 द्वारा  दिनांक 04-01-21 को गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाया गया, अभियान के अन्तर्गत वार्ड बालागंज में कुल 14 भवन/प्रतिष्ठानों पर गृहकर बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया।तथा कुल 4 भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में रू० 95,350.00 प्राप्त किया

उपरोक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अंदलीब जेहरा, आदि की उपस्थिति में कराई गई।

संवाददाता अंगद मौर्या
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *