ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / अवैध अतिक्रमण निर्माण पर कार्यवाही के लिए तैयार डीएम अभिषेक प्रकाश : लखनऊ

अवैध अतिक्रमण निर्माण पर कार्यवाही के लिए तैयार डीएम अभिषेक प्रकाश : लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन और एलडीए के संयुक्त अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई | कई कमर्शियल अनाधिकृत इमारतें टूटना शुरू हुईं | डीएम अभिषेक प्रकाश ने खुद कमान संभाली और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे |लखनऊ में अवैध अतिक्रमण निर्माण पर कार्यवाही के लिए  उन्होंने बनाई गई टीमें |

प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 4 सदस्यों की टीम बनाई गयी है –

1-अमर पाल सिंह एडीएम,  2- ऋतु सुहास संयुक्त सचिव एलडीए, 3- सलिनी उपयुक्त मुख्यालय, 4- अमित कुमार अपर नगर आयुक्त होंगे टीम के सदस्य

लखनऊ में सरकारी जमीन/ट्रस्ट/नजूल/ पर अवैध कब्जा पर कार्रवाई हेतु ये फैसला लिया गया है | जनमानस की शिकायत पर रिपोर्ट लेकर करेंगे कार्यवाही |
जिन पर शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई उन पर भी होगी कार्रवाई | भ- माफिया चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की भी तैयारी की जा रही है | अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी ताकि किसी भी तरह के बवाल से बचा जा सके |

शहरी क्षेत्र या सरकारी क्षेत्र के अधीन वाली जगह पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई |भविष्य में अवैध कब्जा अवैध निर्माण अवैध अतिक्रमण ना हो इसलिए टीम द्वारा बराबर निरीक्षण किया जायेगा |

रिपोर्ट, रवि राठौर
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *