ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / गुरुवार को शेयर बाजार में आई गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार में आई गिरावट

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद आज कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.08 अंक (0.23 फीसदी) नीचे 45,999.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 40.60 अंकों की गिरावट (0.30 फीसदी) के साथ 13,488.50 के स्तर पर हुई।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया। वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड?
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा। 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, मारुति, सन फार्मा, सिप्ला और नेस्ले इंडिया के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.08 बजे सेंसेक्स 135.02 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के बाद 45,968.48 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.30 फीसदी नीचे 13,488.50 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 254.48 अंक (0.56 फीसदी) ऊपर 45862.99 के स्तर पर खुला था। जबकि की शुरुआत 74.60 अंकों की तेजी (0.56 फीसदी) के साथ 13467.60 के स्तर पर हुई थी। इसके बाद कारोबार के दौरान तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 494.99 अंक ऊपर पहली बार 46 हजार के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.02 फीसदी (136.15 अंक) की तेजी के साथ 13529.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *