ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला

पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को मिश्रित वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36.30 अंक (0.08 फीसदी) ऊपर 45115.85 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 10.30 अंकों की तेजी (0.08 फीसदी) के साथ 13268.80 के स्तर पर हुआ।

कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज से जुड़े घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर भी रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा।  वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और सन फार्मा के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं रिलायंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, प्राइवेट बैंक, बैंक एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 58.73 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 45138.28 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 21 अंक यानी 0.21 फीसदी ऊपर 13279.50 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 98.43 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 44731.08 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी (0.27 फीसदी) के साथ 13169.20 पर खुला था। इसके बाद आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से सेंसेक्स और निफ्टी में जोरजदार तेजी देखी गई।

शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स-निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 446.90 अंक ऊपर 45079.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.95 फीसदी (124.65 अंक) की तेजी के साथ 13258.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *