ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी में पुलिस भर्ती बोर्ड विभाग

16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी में पुलिस भर्ती बोर्ड विभाग

पुलिस भर्ती बोर्ड विभाग में 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी में है। इनमें जेल, घुड़सवार पुलिस और फायर मैन के 5805 पदों के लिए 19 व 20 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी।  

भर्ती बोर्ड के महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने बताया कि 5805 पदों में जेल वार्डर के 3638, घुड़सवार पुलिस के 102 व फायर मैन के 2065 पद शामिल हैं।
इसके अलावा 9495 पदों (सिविल पुलिस में दरोगा के 9027, पीएसी प्लाटून कमांडर के 445 व फायर मैन के 23 पद) पर भर्ती के लिए टेक्निकल एसेसमेंट चल रहा है। सब इंस्पेक्टर मिनिस्टिरियल, स्टेनो व अकाउंटेंट के 1399 पदों पर भर्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड की कोशिश है कि इन सभी परीक्षाओं को दिसंबर से जनवरी तक करा ले।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *