ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

महाराष्ट्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्मी दुनिया में मचे तूफान के बीच यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी निर्माण के एलान के बाद से ही बॉलीवुड के सितारे और प्रोड्यूसर मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए बेताब हैं। बैठक में परेश रावल व अनुपम खेर सहित फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।

बता दें कि फिल्म सिटी निर्माण के एलान के बाद से राजनीतिक हलकों से लेकर फिल्म जगत में इसकी चर्चा है। एलान के बाद ही गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था। अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी योगी सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि हॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री की तरह हमारे यहां पर भी एक इंडस्ट्री और कई फिल्म सिटी होनी चाहिए। यह एक शानदार फैसला है। इसके बाद फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी लखनऊ आए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे के इलाके में हो सकता है।

बैठक में फिल्म जगत की ये हस्तियां हो सकती हैं शामिल-
परेश रावल, अनुपम खेर, अनूप जलोटा, विजयेंद्र प्रसाद, उदित नारायण झा, गहतराज जेडी, कैलाश खेर, सुब्रहमण्यम अय्यर, शैलेश सिंह, पदम देनू कुमार, मनोज जोशी, नितिन देसाई, अशोक पंडित, विनोद बच्चन, सौंदर्या रजनीकांत, मनोज मुंतशर, ओम राउत, दीपक डाल्वी, राजू श्रीवास्तव, विवेक अग्निहोत्री, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, भूषण कुमार, अशोक पंडित, पद्म कुमार, नीरज पांडेय, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल, भूषण कुमार, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, जॉन मैथ्यु मधान, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, महावीर जैन, अनामिका श्रीवास्तव, मुराद अली खान, ओम राउत, संदीप सिंह, दीपक दलवी।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *