ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.1 करोड़ पार

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.1 करोड़ पार

दुनिया में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.1 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 9.62 लाख से अधिक हो गई है। इस बीच, यूरोप में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस में कोरोना का दूसरा प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। शनिवार को देश में कोरोना के 13,500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। फ्रांस की अर्थव्यवस्था मंत्री ब्रूनो ली मेरी ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में यह लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब संक्रमण के 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। फ्रांस सरकार ने माना है कि अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण पर काबू पा लिया गया था लेकिन सितंबर में मामले फिर तेजी से बढ़े हैं। दक्षिणी फ्रांस के एसोन क्षेत्र के एक अस्पताल से काफी संख्या में नए मामले आ रहे हैं। फ्रांस में 31,274 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है।

रूस में भी बढ़े संक्रमित
रूस में संक्रमण की दर में फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को कोरोना के 6,148 नए मामले पाए सामने आए हैं। अब तक 19 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है।

पाकिस्तान : 640 नए मामले
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 640 नए मामले सामने आए। देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,446 हो गई है।

दक्षिण कोरिया में 82 नए केेस
दक्षिण कोरिया में शनिवार देर रात कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या 22 हजार से अधिक है और 383 लोगों की मौत हुई है।

जर्मनी : 1,345 नए मामले
जर्मनी में 1,345 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,415 हो गई है। मृतकों की संख्या भी बढ़कर 9,386 हो गई है।

कोरोना के मानसिक स्वास्थ्य पर हुए असर का काई अध्ययन नहीं किया
सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव का पता लगाने के लिए उसने कोई अध्ययन नहीं किया है। हालांकि कोरोना काल में लोगों को मनोवैज्ञानिक समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि लोगों पर इस महामारी के प्रभाव को महसूस करते हुए सरकार ने कई कई अहम कदम उठाए हैं। इनमें प्रभावित लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता देने के लिए 24/7 हेल्पलाइन सेवा मुहैया कराई गई। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य के लिए दिशानिर्देश और एडवाइजरी जारी की गई।

About The Achiever Times

Check Also

बांग्लादेश के स्कूल में भी लगा बुर्के पर प्रतिबंध

कर्नाटक की तर्ज पर बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *