ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / रिटायरमेंट वापस लेने के युवराज ने लिखा बीसीसीआई अध्यक्ष को पत्र

रिटायरमेंट वापस लेने के युवराज ने लिखा बीसीसीआई अध्यक्ष को पत्र

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। ‘क्रिकेट बज’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज सिंह अपना रिटायरमेंट वापस लेना चाहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वह पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी है। मालूम हो कि युवराज ने पिछले साल 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह ने कहा, ‘मुझे पंजाब के इन युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताना पसंद है और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने पर मुझे एहसास हुआ कि मैं उनकी काफी मदद कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे बीसीसीआई की ओर से अनुमति मिलती है, तो मैं सिर्फ टी-20 मैच ही खेलूंगा, लेकिन कौन जानता है आगे क्या होगा।’

युवराज सिंह ने आगे कहा, ‘मैंने ऑफ-सीज़न शिविर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। मैंने कुछ अभ्यास मैचों में रन बनाए। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री पुनीत बाली ने मुझसे संपर्क किया और मुझसे पूछा कि क्या मैं रिटायरमेंट से बाहर आने पर पुनर्विचार करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘शुरू में मुझे यकीन नहीं था कि मैं इस प्रस्ताव को लू या नहीं, क्योंकि मैं बीसीसीआई से अनुमति मिलने पर मैं दुनिया भर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों में खेलना जारी रखना चाहता था, लेकिन मैं श्री बाली के अनुरोध को भी अनदेखा नहीं कर सकता था। मैंने इसे बहुत सोचा, लगभग तीन या चार सप्ताह तक सोचा और अंत मैं मैंने हां कहकर एक सचेत निर्णय लिया।’

इतनी ही नहीं युवराज सिंह बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी खेलना चाहते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) उनके लिए क्लब ढूंढने में मदद कर रहा है। अगर वाकई ऐसा होता है तो युवी बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।

विश्व कप 2011 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे युवराज ने 2017 के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 304 वनडे में 8701 रन बनाने के अलावा 111 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने देश की तरफ से 40 टेस्ट, और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *