ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता त्रस्त: आप जिसे सम्पर्क कर रहे हैं वह नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर है

नेटवर्क ध्वस्त उपभोक्ता त्रस्त: आप जिसे सम्पर्क कर रहे हैं वह नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर है

इटवा (सुनील गुप्ता): अधिकांश मोबाइल सेवा कंपनियों का नेटवर्क जनपद सिद्धार्थनगर के कस्बा इटवा व जनपद के आसपास क्षेत्रों में आये दिन ध्वस्त हो रहा है। अचानक नेटवर्क कमजोर होने से मोबाइल उपभोक्ता न तो फोन पर बात कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट सेवा का आनंद ले पा रहे हैं। नेटवर्क ध्वस्त होने के मामले में सबसे बुरा हाल इस समय वोडाफोन और एयरटेल का है। हालांकि, BSNL आइडिया सहित जियो का नेटवर्क भी उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। जियो की इंटरनेट सेवा बेहद धीमी गति से चल रही है। वोडाफोन और एयरटेल का नेटवर्क तो ठप सा हो गया है जिसके कारण उपभोक्ता अपने मित्रों व रिशतेदारों आदि से फोन पर बात तक नहीं कर पा रहे हैं।आलम यह है कि नेटवर्क ठप होने से एयरटेल और वोडाफोन के नंबर तक नहीं मिल रहे हैं। उधर, एयरटेल वोडाफोन आइडिया के अधिकांश उपभोक्ताओं को फोन करने पर स्वीच आॅफ , नॉट रीचेबल या कवरेज क्षेत्र से बाहर नेटवर्क होने की बात सुनने को मिल रही है। वोडाफोन व एयरटेल के ज्यादातर उपभोक्ताओं की शिकायत है कि जब भी उन्हें कोई फोन करता है तो या तो फोन नॉट रीचएबल जाता है या बिजी जाता है। इसके अलावा नंबर मिलने पर बात भी ठीक से नहीं हो पाती और बीच-बीच में आवाज कट-कटकर आती है। इंटरनेट सेवा भी कुछ दिन से कछुआ गति से चल रही है जिससे उपभोक्ता इंटरनेट का सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। दो महीनों से आये दिन इटवा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं की जो आम शिकायत थीं वो यह कि मोबाइल में नेटवर्क रह रह कर गायब हो जा रहा है। उपभोक्ता फोन मिलाने की कोशिश करते हैं तो आवाज आती है कि जिस उपभोक्ता को आप फोन कर रहे हैं वो नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है। इसी तरह से बाकी उपभोक्ताओं ने भी शिकायत की कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन एयरटेल जिसका नेटवर्क एक समय सबसे मजबूत हुआ करता था वो अब बहुत कमजोर हो गया है।वोडाफोन का नेटवर्क भी एयरटेल की तरह कमजोर चल रहा है।नगरपालिका क्षेत्र नौगढ़ व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई माह से वोडाफोन एवं एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क में आ रही दिक्कतों से उपभोक्ता काफी परेशान हैं।उपभोक्ताओं का कहना है कि एयरटेल, वोडाफोन व जियो सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क में यह परेशानी आ रही है। लोगों की शिकायत है कि सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कॉल बीच-बीच में कई बार कट रही हैं।बातचीत के बाद जब कॉल को कट किया जाता है तो यह कुछ देर तक जारी रहता है और बाद में हैंग भी हो जाता है।केंद्र सरकार को आदेश देना चाहिए कि टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क सुधारें। उपभोक्ताओं का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों का मोबाइल नेटवर्क पहले से ही खराब है अब स्थिति और बिगड़ गई है। कॉल ड्रॉप भी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन भर में कई बार ऐसा होता है कि कॉल भी लग जाती है और उठ भी जाती है इसके बावजूद बातचीत नहीं हो पाती है। कॉल को काट कर दोबारा फिर से मिलाना पड़ता हैं।

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *