ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / ग्राहक सेवा केंद्र पर अपडेट होगा पासबुक, बढ़या से हुई शुरुआत

ग्राहक सेवा केंद्र पर अपडेट होगा पासबुक, बढ़या से हुई शुरुआत

सुनील गुप्ता (इटवा): बीते शुक्रवार इटवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बढ़या में स्थित भारतीय स्टेट बैंक बढ़या से सम्बंध ग्राहक सेवा केंद्र पर पासबुक प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन किया गया।

इस मशीन के लग जाने से ग्राहकों को बैंक में लाइन नहीं लगाना होगा, अपना पासबुक अपडेट करने के लिए लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।  बढ़या के इस सेवा केंद्र पर पासबुक प्रिंटिंग सेवा का शुभारम्भ सीएम एफ आई श्री गिरीश चन्द्र द्वारा किया गया । जिसमे शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, SBI कर्मचारी के के यादव, CSP संचालक शाह आलम, अजीज अहमद, राजा यादव, अमित कुमार एवम सहयोगी दीपक यादव आदि लोगों की उपस्थिति रही। बताते चलें कि यह जनपद सिद्धार्थनगर में SBI का पहला ग्राहक सेवा केंद्र होगा जहाँ इस पास बुक प्रिंट करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
CSP अमित यादव ने बताया कि पासबुक प्रिंटिंग मशीन लगने से ग्राहकों को नगद जमा एवम निकासी के साथ- साथ पासबुक छपवाने की सुविधा भी मिलेगी।

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *