ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों को किया प्रतिबंधित

स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों को किया प्रतिबंधित

स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को विधान भवन मार्ग पर मार्च पास्ट को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों को प्रतिबंधित कर दिया है। यह व्यवस्था शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल और शनिवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान लागू रहेगी। एडीसीपी यातायात सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान एंबुलेंस, शव वाहन को छूट रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-0522 2482001, 7311190195, 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

यहां पूरी तरह प्रतिबंध : विधान भवन पर झंडारोहण के समय बापू भवन चौराहा व अटल चौक के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

इधर से जाएं

कानपुर रोड, चारबाग से आने वाले बडे़ वाहन केकेसी तिराहा से लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए जा सकेंगे। – चारबाग से स्टेशन रोड राणा प्रताप चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से मुड़कर कैसरबाग व सदर कैंट की तरफ जा सकेंगे।  – फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बडे़ वाहन संकल्प वाटिका से बाएं बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबती, कैंट होकर जा सकेंगे।  – निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग के बजाय सहारागंज, दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर हजरतगंज जा सकेंगे। – चिरैयाझील तिराहा से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, बालू अड्डा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। – वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड से आने वाले बडे़ व छोटे वाहन बंदरिया बाग चौराहे से गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैंट होकर जा सकेंगे। – वाहन सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु, नदवा बंधा रोड या बारादरी, कैसरबाग अशोक लॉट चौराहे से जा सकेंगे। वहीं कैसरबाग अशोक लॉट, बारादरी, परिवर्तन चैक, सुभाष चौराहा से होकर जाया जा सकेगा। – यातायात डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, पुलिस ऑफिस, सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड, नदवा बंधा रोड, आईटी चौराहा से जा सकेगा। – पुलिस ऑफिस, इंदिरागांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर जाने की अनुमति होगी। – शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बाएं चकबस्त चौराहा से जाया जा सकेगा। शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड चौराहा, नदवा बंधा रोड होकर यातायात जा सकेगा। -गुईन रोड चौराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर जाया जा सकेगा। – यातायात सीडीआरआई तिराहे से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, मकबरा रोड, बारादरी, कैसरबाग होकर जा सकेगा। – नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चैक, सुभाष चौराहा से होकर जाया जा सकेगा।

इधर से न जाएं

सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। रेजिडेंसी तिराहा की ओर से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चैराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा नहीं जा सकेगा। – अमीनाबाद की ओर से आने वाला यातायात गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा।  – सीडीआरआई, स्वास्थ्य भवन चौराहा से आने वाला यातायात चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नहीं जा सकेगा। – कैंट रोड, बीएन रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लॉट से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नहीं जा सकेगा। – बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहा या चकबस्त चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। – क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डे चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। -कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कलेक्ट्रेट, स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीडीआरआई तिराहा की ओर नहीं जाया जा सकेगा। – चौक की ओर से आने वाला यातायात शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

इस रास्ते पर होगा मार्च पास्ट   
15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट दोपहर दो बजे क्रिश्चियन कॉलेज प्रधानाचार्या के नेतृत्व मेें निकाला जाएगा। यह गोलागंज से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट के सामने से स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे सीडीआरआई तिराहा से बाएं, कमिश्नर कार्यालय मोड, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त होगा। इसके लिए दोपहर 1.30 बजे से डायवर्जन लागू किया जाएगा।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *