ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / आजम के खिलाफ दर्ज 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल, मुश्किलें बढ़ीं

आजम के खिलाफ दर्ज 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल, मुश्किलें बढ़ीं

वरिष्ठ सपा नेता व रामपुर से सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। आजम के खिलाफ दर्ज 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

एक मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाई है। जिन तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, वे भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी और वक्फ संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने के आरोप के हैं।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के मुताबिक इन मामलों में आजम की भूमिका व उनकी संलिप्तता की जांच हो रही है। इनमें भी जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है।

पुलिस ने जनवरी-फरवरी में ही आजम के खिलाफ 48 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद ही आजम, उनकी पत्नी व बेटे ने अदालत में समर्पण किया था। ज्यादातर मामलों में तीनों ही नामजद हैं। जानकारी के अनुसार, रामपुर पुलिस को आजम के खिलाफ कुछ और शिकायतें मिली हैं। पुलिस इनकी प्रामाणिकता को परख रही है।

बेटे व पत्नी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल, जल्दी जमानत के आसार नहीं
आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में अदालत में समर्पण किया था। इसी वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला के खिलाफ कुल 41 मामले दर्ज हैं। इनमें से 38 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

दो मामलों में पहले ही आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। सिर्फ एक मामले में विवेचना चल रही है। तंजीम फातिमा के खिलाफ दर्ज सभी 32 मामलों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। फिलहाल तीनों ही जेल में हैं। तीनों के खिलाफ इतने अधिक मामलों में आरोप पत्र दाखिल होने के चलते इन्हें जल्दी जमानत मिलनी भी संभव नहीं दिख रही।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *