ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेला जाएगा 2021 में होने वाला T-20 विश्व कप

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेला जाएगा 2021 में होने वाला T-20 विश्व कप

2021 में होने वाला T-20 विश्व कप अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया, जो 2020 में वर्ल्ड-20 की मेजबानी करने वाले था, अब 2022 में इस टूर्नामेंट की अगवानी करेगा, क्योंकि यह प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी के कारण ICC द्वारा स्थगित कर दी गई थी। यह फैसला आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी की बैठक में लिया गया।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ टी-20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत में टी-20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।’

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। इस साल 18 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी-20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो यूएई में 19 सितंबर से खेली जाएगी।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *